विकास कुमार/सहरसा: जिले में एक शिक्षक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. घर से सिर्फ 1 किलोमीटर दूरी पर पोखर के समीप शिक्षक का शव पड़े हुए मिला. जिसके बाद परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन सहरसा में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत को लेकर परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है. 

उच्च विद्यालय में थे शिक्षक 

मृतक की पहचान महिषी थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 10 निवासी 47 वर्षीय नवल किशोर चौधरी के रूप में हुई है, जो महिषी स्थित आशो देवी प्यारे झा उच्च विद्यालय सरकारी शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. मतदाता पुनरीक्षण को लेकर नवल किशोर चौधरी को बीएलओ के रूप में कार्य में लगाया गया था. 

सहरसा सदर अस्पताल रेफर 

मृतक के परिजनों ने बताया कि रोज की तरह वह स्कूल गए हुए थे और मंगलवार की देर शाम लौटते वक्त घर से 1 किलोमीटर दूर महिषी के वार्ड नंबर 7 स्थित पेड़ के नीचे लावारिस अवस्था में पड़े मिले. स्थानीय लोगों ने देखकर उन्हें महिषी के स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया, जहां उनके गंभीर स्थिति के मद्देनज़र डॉक्टर ने सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. 

मामाले की जांच में जुटी पुलिस 

परिजनों ने बताया कि सहरसा सदर अस्पताल में इलाज क्रम में उनकी मौत हो गई. मौत को लेकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. परिजनों का आरोप है कि उनकी मौत आखिर कैसे और किन परिस्थिति में हो गई, यह जांच का विषय है. सहरसा सदर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़े- बिहार बंद: महागठबंधन ने दिल्ली-कोलकाता हाईवे को किया जाम, कई यात्री वाहन और मालवाहक वाहन फंसे, एंबुलेंस को बदलना पड़ा रस्ता