कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोबरा नाग की एक अजब तस्वीर सामने आई है, जहां कोबरा ने पहले एक मुर्गी को डंसा और फिर दो अंडे लील गया। ये वाकया तिलवारा थाना अंतर्गत संविधान चौक के पास रहने वाले संदीप बंशकार के घर की है। संदीप के घर पर पर मुर्गियां पली हैं, इन्हीं मुर्गियों में से एक मुर्गी ने घर के अंदर मिट्टी की कच्ची अलमारी में अंडे दिए थे। 

READ MORE: नर्मदापुरम में बाघ का मूवमेंट: गौशाला के पास गायों पर किया हमला, एक की मौत, एक घायल, ग्रामीणों में दहशत

मुर्गी पालक ने बताया कि मंगलवार की शाम को घर के लोग बांस की टोकरी बनाने में व्यस्त थे, तभी अचानक मुर्गी के फड़फड़ाने की आवाज़ आई। जब संदीप ने भीतर जाकर देखा तो अवाक रह गया। मुर्गी एक सवा चार फीट लंबे काले सर्प से मुकाबला करते हुए सर्प दंश का शिकार हो गयी और सर्प धीरे धीरे उसके दो अंडे लील गया। लेकिन दहशत के चलते संदीप कुछ नहीं कर सका। अंततः उसने सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को इसकी सूचना दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

वीडियो इस लिंक पर देखें

https://twitter.com/lalluram_news/status/1942829096310038854

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H