जुबैर अंसारी/सुपौल/परवेज आलम/बगहा: सुबह से ही शहर की सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रही. खास कर एनएच- 27 पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा. सुपौल के छातापुर में बंद को सफल बनाने के लिए राजद नेता पूर्व प्रत्याशी जहुर आलम, पूर्व जिला परिषद सदस्य अशोक मेहता, कांग्रेस नेता फिरोज आलम, सुमन पासवान के नेतृत्व में आंदोलनकारी सड़क पर उतरे और पूरे शहर को घूम-घूमकर बंद कराया.बंद का इस इलाके में व्यापक असर रहा.
एनएच- 727 को किया जाम
वहीं, बगहा में मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार बन्द का आवाहन महागठबंधन दल ने किया है और उसी को लेकर बगहा NH-727 मुख्य मार्ग और बगहा स्टेशन से लेकर बगहा कचहरी तक महागठबंधन के लोगों द्वारा रोड पर बैठकर चक्का जाम किया तथा विभिन्न चौक चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद को सफल बनाने के लिए एनएच- 727 को जाम कर दिया.
‘महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं’
दरअसल, चुनाव आयोग से मतदाता पुनरीक्षण कार्य को रोकने की मांग की. वहीं, कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के दौरान गाड़ियों को रोकते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद यह वोटबंदी चुनाव है. चुनाव आयोग के द्वारा किया जा रहा है, जिससे गरीबों की परेशानी बढ़ गई है. इसी को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे.
ये भी पढ़े- Bihar News: शिक्षक की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें