देहरादून. 11 जुलाई से पवित्र सावन महीने की शुरुआत होने जा रही है. इसी के साथ देशभर में कांवड़ यात्रा 2025 (Kanwar Yatra 2025) की भी शुरुआत हो जाएगी. यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दे रखा है.

सीएम ने कहा कि “कांवड़ यात्रा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण यात्रा है, कांवड़ मेला एक बहुत बड़ा मेला है जिसमें देशभर से कांवड़ यात्री आते हैं. कांवड़ यात्रा के लिए कई व्यवस्थाएं करनी होती हैं, हर साल की तरह इस साल भी अच्छी कांवड़ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन, पुलिस विभाग, जिला प्रशासन के लोगों के साथ हमारी समीक्षा बैठकें लगातार चल रही हैं. हाल ही में मैंने हरिद्वार में सभी विभागों के साथ बैठक की थी, इसके अलावा हमारे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक अंतर्राज्यीय बैठक भी हुई है सभी से अनुरोध है कि वे स्वच्छता का ध्यान रखें और नियमों का पालन करें. हम कांवड़ यात्रियों का स्वागत करते हैं.”

इसे भी पढ़ें : Kanwar Yatra 2025 : कांवड़ यात्रा को लेकर CM धामी सख्त, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

बता दें कि सीएम मंगलवार को ही यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस विशाल धार्मिक आयोजन में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़, उपद्रव या अन्य अवांछनीय घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं. शिविर संचालकों, कार्यरत व्यक्तियों, वॉलंटियर और होटल/धर्मशालाओं में ठहरने वाले व्यक्तियों का पूर्ण सत्यापन कराया जाए.

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के घाटों, नीलकंठ महादेव मंदिर अन्य प्रमुख स्थलों पर एम्बुलेंस व बैकअप की व्यवस्था करने, सादे वस्त्रों में महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त तैनाती करने और आपदा राहत उपकरणों से युक्त गोताखोरों और जल पुलिस को अलर्ट मोड (Kanwar Yatra 2025) पर रखने को कहा. आतंकवादी खतरों को मद्देनजर रखते हुए एटीएस और विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए.