लखनऊ. तेलीबाग इलाके में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है. जहां एक शख्स ने पैसों के लिए फर्जी पिता ही बना डाला. शख्स ने एक अजनबी को अपना पिता बताकर उनके नाम की पेंशन लेता रहा. लंबे समय तक वह ऐसा करता रहा. जब सत्यापन को दौरान जांच हुई तो ये फर्जीवाड़ा पकड़ा गया.

दरअसल, रिटायर्ड शिक्षक प्रेम शंकर तिवारी की मौत के बाद उनका बेटा आलोक तिवारी सालों तक पेंशन लेता रहा. उसने एक अन्य व्यक्ति को पिता के रूप में पेश कर सत्यापन करवाया और उसे इसके बदले पैसे देता रहा. हाल ही में सत्यापन के दौरान जब अफसरों को शक हुआ, तो फोटो मिलान में सच सामने आया.

इसे भी पढ़ें : आखिरी मौका है, लपक लो..! बढ़ाई गई ITI में प्रवेश की अंतिम तिथि, जानिए अंतिम तिथि से लेकर पूरी प्रक्रिया…

फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद जांच बैठाई गई. जिसके बाद आलोक को पूरी पेंशन राशि की वसूली के लिए नोटिस भेजा गया है. पेंशन विभाग में हाल के सालों में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं. लेकिन इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. अफसरों का कहना है कि रकम जमा न होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.