कुंदन कुमार/पटना: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि राहुल गांधी पिकनिक मनाने बिहार आए हैं, आने दीजिए उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. कभी भी बिहार के विकास में उनका योगदान नहीं रहा है और बिहार का विकास जब वह देख रहे हैं, तो उन्हें अजीब सा लग रहा है. उन्होंने कहा कि अब राजतंत्र नहीं है, पहले गांधी परिवार का राजतंत्र हुआ करता था.

‘बिहार के विकास में उनका क्या योगदान है’

वहीं, उन्होंने कहा कि अब वह स्थिति नहीं है. राहुल गांधी जब 99 सीट पूरे देश में जीते, तो उसके बाद उन्हें लगा कि पूरा देश ही जीत लिया, लेकिन जनता का मत हासिल करना उतना आसान बात नहीं है. बिहार के विकास में उनका क्या योगदान है. पहले उनसे जनता यह बात पूछेंगी. पिकनिक मनाने वाले नेता ऐसे ही आते और जाते रहते हैं, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: महागठबंधन के बिहार बंद के आह्वान का सुपौल और बगहा में दिख रहा व्यापक असर