दिलशाद अहमद, सूरजपुर। जिले में सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग रहा है. ताजा घटनाक्रम में दो बाइक में हुई आमने-सामने की भिड़ंत के बाद टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवती की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य सवार घायल हो गए.

यह भी पढ़ें लगातार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त : बस स्टैंड बना तालाब, कई घरों में घुसा बदबूदार पानी, देखें वीडियो

घटना भटगांव थाना क्षेत्र के कपसरा इलाके की है, जहां दो बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत सवार युवती के लिए जानलेवा साबित हुई. सड़क पर गिरने के बाद पीछे से आ रहे डीजल टैंकर ने कुचल डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद फरार टैंकर चालक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा.

वहीं दुर्घटना में घायल तीन अन्य सवारों को उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.