नागौर। खींवसर तहसील के लवारी गांव में बीते 30 मई को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने परिवार में खलबली मचा दी. हादसे में जान गंवाने वाली बहू मीरा की मौत के बाद उसके ससुर जस्साराम जाट ने अपने बेटे रामपाल के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला भावण्डा पुलिस थाने में दर्ज कराया है.

हादसे का पूरा मामला

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, जोधपुर के आसोप थाना क्षेत्र के कंकड़ाय तालाब के पास बने अंगोर बायपास पर रामपाल अपनी पत्नी मीरा को पीछे बैठाकर अपने ससुराल लवारी ला रहा था. अचानक तेज रफ्तार में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पड़े एक बड़े पत्थर से टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे बैठे मीरा सिर पर गंभीर चोट लगने से गिर पड़ी.

बचाव और इलाज के प्रयास

हादसे के तुरंत बाद मीरा को पास के आसोप अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रिफर कर दिया गया. प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और कुछ ही घंटों बाद मीरा ने दम तोड़ दिया.

पिता ने बेटे के ख़िलाफ दर्ज कराया मुकदमा

मीरा के पिता जस्साराम जाट ने सोमवार को भावण्डा थाना पहुंचकर बेटे रामपाल के खिलाफ “गाड़ी चलाते समय लापरवाही” का दावा करते हुए मामला दर्ज कराया. थाना पुलिस ने पिता की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आगे की कार्रवाई

पुलिस अब दुर्घटना स्थलीय सर्वे, वाहन के स्पीड ब्रेकर ट्रेस और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दुर्घटना के कारणों का पता लगाएगी. जांच अधिकारी एसआई विक्रम सिंह के मुताबिक, “रामपाल की दौड़ सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों से भी छानबीन की जाएगी ताकि हादसे में संदेह के सभी पहलू उजागर हों.