रायपुर. इंडिगो जून के महीने से से इलाहाबाद की फ्लाइट शुरु करने वाला है. जबकि जुलाई से शिलांग के लिए फ्लाइट सेवा शुरु करेगा. इस तरह तीन महीनों में तीन राज्य छत्तीसगढ़ से हवाई सेवा के ज़रिए जुड़ जाएंगे.

रायपुर विमानतल के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि इस महीने रायपुर से चेन्नई की फ्लाइट शुरु हुई है. जून में इलाहाबाद की फ्लाइट शुरु होने का फायदा यूपी जाने वाले तमाम यात्रियों को मिलेगा. इस फ्लाइट के शुरु होने से यात्री सिर्फ इलाहाबाद बल्कि कानपुर लखनऊ और पूर्वांचल के दूसरे हिस्से में रहने वालों को भी आसानी हो जाएगी. अब तक ये सभी दिल्ली की फ्लाइट लेते थे. उसके बाद वहां से लखनऊ और वाराणसी जाते थे.

दूसरी ओर नार्थ इस्ट के शिलांग से जुड़ने से यहां टूरिज़्म को फायदा होगा. राज्य के लोगों के लिए एक नया डेस्टिनेशन जुड़ेगा.