Bihar Bandh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे और महागठबंधन द्वारा ‘बिहार बंद’ पर जमकर सियासत हो रही है. बिहार बंद को लेकर NDA गठबंधन के नेताओं ने जमकर हमला बोला है.

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि चुनाव के समय में बड़े और छोटे नेता ये सब काम करते रहते हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है लेकिन बिहार में आकर कुछ करना उनके लिए फायदेमंद नहीं है. पूरा देश उनके हाथ से निकल गया है.

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि एक समय में पूरे देश में कांग्रेस का राज था. हर राज्य में उनकी सरकार थी अब उंगलियों पर गिने राज्य में उनकी सरकार है. अब उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है. उनकी मेहनत बेकार जाएगी बिहार की जनता सब तय कर चुकी है. लोग NDA को पक्ष में जा रहे हैं.

ये कामचोर राजकुमार लोग हैं

‘बिहार बंद’ पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ये लोग कामचोर लोग हैं. ये लोग कभी मेहनत नहीं कर सकते. बिहार के लोगों ने सहमति दे दी कि हम समीक्षा कराएंगे. ये लोग राजकुमार लोग हैं. गांधी परिवार का राजकुमार और लालू यादव का राजकुमार…ये लोकतंत्र में भरोसा करने वाले लोग नहीं हैं.

कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है

JDU नेता के.सी. त्यागी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी की हार हुई है, बिहार में भी उनका और बुरा हाल होगा कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है. RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा, “RJD प्रमुख और उनके बेटे नतीजों के बाद RJD गठबंधन के बुरे दिनों की आशंका से चिंतित हैं. नीतीश कुमार स्वस्थ हैं और NDA बंपर वोटों से जीतने जा रहा है.

रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा?

‘बिहार बंद’ पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “क्या ये(विपक्ष) चाहते हैं वोटर लिस्ट में वो लोग रहें जिन्हें नहीं रहना चाहिए, जो घुसपैठिए हैं? क्या यह सच नहीं है कि रोहिंग्या या अन्य गलत तरीके से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज़ करा लेते है? संकेत यही है कि जो भी गलत तरीके से मतदाता बन गया उनके कंधों पर ये अपनी सियासत करना चाहते हैं. कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है और आज आप सड़कों पर दबाव बना रहे हैं. विपक्ष का ये रवैया गंभीर सवाल खड़े करता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Band News : पटना में दिखा असर, मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ सड़क पर उतरे पप्पू यादव और विपक्षी दल