एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की नई फिल्म ‘गनमास्टर जी 9’ (Gunmaaster G9) की घोषणा हो गई है. इस फिल्म में हिमेश रेशमिया का संगीत फिर से सुनाई देने वाला है. हाल ही में इस फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो सामने आया है. मेकर्स ने फिल्म से जुड़े तीन अलग-अलग क्लिप्स शेयर किए हैं. फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’sonuza) और अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.

बारूद वाले दूधिया बने इमरान
बता दें कि वीडियो में वॉइस ओवर सुनाई दे रहा है. पहली क्लिप में एक बाल्टी रखी दिखती है, जिसपर जी9 लिखा हुआ है, इसमें इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की आवाज में वॉइस ओवर आता है ‘मुझसे मच-मच किया चलेगा, गलती से फैमिली को टच किया, तो याद रखना धंधे से दूधवाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं.’ इसके अलावा टैटू वाले हाथों में बंदूक दिख रहा है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
गुंडे-बदमाशों को काटने को तैयार जेनेलिया
वहीं, दूसरे क्लिप में जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’sonuza) का वॉइस ओवर में सुनने मिल रहा है ‘घर की बहूं हूं, इसका ये मतलब नहीं कि सिर्फ निर्मल और शीतल. घर की सब्जी आएगी, तो सब्जी काटूंगी. लेकिन अगर घर पर गुंडे बदमाश आए तो, सब्जी थोड़े न काटूंगी.’ इसके साथ कई सारी चूड़ियां पहने एक हाथ बाल्टी में से निकलता है, जिसमें हाथों में धारदार हथियार दिख रहा है.
Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …
भौकाल जमाएंगे अपारशक्ति
इसके बाद तीसरी क्लिप में अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) की आवाज में सुनाई दे रहा है कि ‘लोहे की काठी दे सूराटी. हाथ में है बम और गुड़गांव में लोग हमसे 70 फिट दूर रहते हैं. क्योंकि बम और हम कभी भी फट सकते हैं.’ फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म को नए जमाने का एक्शन बताया है. फिलहाल फिल्म ‘गनमास्टर जी 9’ (Gunmaaster G9) की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. लेकिन ये कंफर्म है कि फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक