इदरीश मोहम्मद, पन्ना। Tiger Hunts Bull: मध्य प्रदेश के पन्ना-छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर उस समय हड़कंप मच गया, जब खिला चौकी के बीट बलैया क्षेत्र में एक बाघ ने सड़क किनारे एक बैल का शिकार कर लिया। इस घटना का वीडियो राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

करीब जाकर वीडियो बनाने का प्रयास न करें: फील्ड डायरेक्टर

फील्ड डायरेक्टर अंजना शुक्ला तिर्की ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शिकार के बाद सुरक्षा को देखते हुए पन्ना टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को मौके पर तैनात किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी राहगीर बाघ के ज्यादा करीब जाकर वीडियो बनाने का प्रयास न करें, जिससे किसी भी तरह के खतरे से बचा जा सके। 

किस बाघ ने शिकार किया, इसकी जानकारी नहीं

उन्होंने आगे बताया कि वायरल वीडियो काफी दूर से बनाया गया है, जिसके कारण अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किस बाघ ने शिकार किया है। फिलहाल, वन विभाग द्वारा मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। यह घटना एक बार फिर पन्ना टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में वन्यजीवों की मौजूदगी और उनकी गतिविधियों को उजागर करती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H