Bihar Politics: बिहार बंद में महागठबंधन के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. बिहार बंद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान पूरे प्रदर्शन में तेजस्वी यादव का जलवा देखने को मिला. जो राहुल गांधी के साथ पूरे समय मौजूद रहे. लेकिन इस प्रदर्शन के दौरान एक हैरतअंगेज वाक्या हुआ.

दरअसल, बिहार की सियासत में उस वक़्त हलचल मच गई जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ओपन गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रहे कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया.

बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की वजह तेजस्वी यादव की नाराज़गी है. सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी को कन्हैया और पप्पू यादव पसंद नहीं हैं.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मंच और गाड़ी के पास खड़े कन्हैया और पप्पू यादव असहज नजर आ रहे हैं, जबकि तेजस्वी यादव राहुल गांधी के साथ ओपन गाड़ी में मौजूद हैं – मुस्कुराते हुए.

इन नेताओं को राहुल के मंच मिली थी जगह

बता दें कि राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार को अपने बगल में खड़ा किया था. वहीं राहुल ने राजेश राम को आगे कर अपनी दायीं ओर खड़ा किया.

कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और विधान परिषद में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. मदनमोहन झा को मंच पर जगह मिली.

ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है…’, सपा के बाद UP से एक और दल ने राजद का किया खुला समर्थन