निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में रोड निर्माण में भारी भ्रष्टाचार देखने को मिला है। कुछ दिन पहले बनकर तैयार हुई सड़क खस्ताहाल हो गई। जिम्मेदार अधिकारी इस पर मौन धारण किए हुए हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्य ने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।
मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग का 90 डिग्री वाला भोपाल का ब्रिज इन दिनों काफी चर्चा में है। इसी विभाग का एक और कारनामा सिवनी में भी देखने को मिला है। जहां भ्रष्ट ठेकेदार की ओर से घटिया रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां 6 करोड़ की लागत से हिनोतिया गांव से मारवोड़ी ग्राम तक सात किलोमीटर की सड़क बनाई गई है।
ये भी पढ़ें: भोपाल के बाद इंदौर से सामने आई कलाकारी: ब्रिज में 90 डिग्री के एक नहीं दो टर्न, अंग्रेजी अक्षर Z की तरह बन रहा Bridge
सड़क कुछ दिन पहले ही बनकर तैयार हुई है, लेकिन इस रोड की हालत अब खस्ताहाल हो गई है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि ग्रामीण अपने हाथों से इस रोड को उखाड़ कर दिखा रहे हैं तस्वीर देखकर आप समझ गए होंगे कि किस तरह से घटिया स्टार के सामान का इस्तेमाल इसे बनाने के लिए किया गया है। वही इसे लेकर जब हमने जिम्मेदार अधिकारियों से पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें: MP में स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रैंक: ग्रामीणों ने झूठी सूचना देकर बुलाया, नाला पार कर गांव पहुंची टीम, तब पता चली हकीकत
जिला पंचायत सदस्य नितिन डेहरिया ने बताया कि PWD विभाग सड़क का निर्माण कर रहा है। जहां गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है। डामरीकरण सड़क की स्थिति ऐसी है कि बाइक भी खड़ी कर रहे है तो स्टैंड सड़क के अंदर धस जा रहा है। उन्होंने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और शासन-प्रशासन से कार्रवाई की मांग भी की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें