ENG vs IND 3rd Test, England Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 14 जुलाई से लॉर्ड्स में टपांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला होना है. इस मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 आ चुकी है.

ENG vs IND 3rd Test, England Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर है. पहले 2 टेस्ट मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से बड़ी हार मिली थी, जिसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया है. पूरे चार साल बाद तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टेस्ट में लौटे हैं.

लीड्स में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को हुआ था. जिसे इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था. फिर दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में हुआ, जिसमें भारत ने 336 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. अब तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में होने जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 टॉस के बाद ही सामने आएगी. यह मैच सीरीज के लिए बेहद खास है, जो भी टीम जीतेगी वो बढ़त हासिल कर लेगी.

लॉर्ड्स में चौंका सकते हैं जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड टीम के स्टार बॉलर जोफ्रा आर्च वैसे तो इस दौरे के लिए दूसरे टेस्ट में ही इंग्लैंड टीम में आ गए थे, लेकिन वो पारिवारिक कारणों के चलते दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाए. अब तीसरे मैच में उनकी वापसी हुई है. आर्चर पर सबकी नजर होगी. इस दिग्गज ने आज से चार साल पहले 2021 में इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट खेला था. वो लॉर्ड्स में अपनी गति से सभी को चौंका सकते हैं. इस मैदान पर उन्होंने करियर में सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें कुल 5 विकेट निकाले थे.

साल 2019 में भारत के ही खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट

जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट में 42 विकेट लिए हैं. वो 3 बार 5 शिकार करने में कामयाब रहे. दो टेस्ट में उन्होंने चार विकेट लिए हैं. आर्चर की एंट्री से जोश टंग को बाहर किया गया है.

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्राइडेन कार्से, जोफ्रा आर्चर, शोए​ब बशीर.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H