वाराणसी. IIT BHU के हॉस्टल में छात्रों के प्राइवेट वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. हॉस्टल में रहने वाला छात्र ऐसा करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है. आरोपी छात्र के मोबाइल में दर्जनों वीडियो मिले हैं. छात्रों ने IIT BHU प्रशासन को इस बात की जानकारी दी है. इसके बाद सभी थाने भी पहुंचे. यहां शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, इन छात्रों ने अपने ही एक साथी छात्र पर वॉशरूम में चोरी से वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. छात्रों के मुताबिक आरोपी के मोबाइल में कई छात्रों के प्राइवेट वीडियो मिले हैं और आरोपी ने उन वीडियो को कई जगह शेयर करने की बात भी कबूल कर ली है.

इसे भी पढ़ें : पटरी पर दौड़ी मौत : ट्रेन से कटकर देवर-भाभी की मौत, बच्चों के सामने मां के उड़े चिथड़े

मंगलवार रात लंका थाने पर करीब 50 की संख्या में छात्र पहुंचे. इन छात्रों ने तीन पन्ने की लिखित शिकायत लंका थाने में दी. जिसके मुताबिक पीसी रे हॉस्टल में रहने वाले ही एक साथी छात्र ने सैकड़ों छात्रों का वॉशरूम में नहाते समय का वीडियो बनाया और उसे कई जगह सर्कुलेट किया. फिलहाल मामले में जांच जारी है.