राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर। कांकेर जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदियों को पेशी के दौरान मिलने वाली ढील और उनकी बाहरी संपर्क तक पहुंच एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ताज़ा मामला कांकेर ज़िले के भानुप्रतापपुर से सामने आया है, जहां विचाराधीन कैदी ने अदालत में पेशी के बाद वापसी के दौरान एक गवाह को कॉल कर धमकी दी। इस घटना के सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं कॉल रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

जानकारी के अनुसार, दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद आरोपी संजू गावड़े को 8 जुलाई को कांकेर जेल से भानुप्रतापपुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। पेशी के बाद लौटते समय, शाम करीब 6 बजे उसने भानुप्रतापपुर निवासी गवाह फहीम खान को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी।

फहीम खान ने इस संबंध में लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि धमकी मिलने के बाद उन्होंने मामले की जानकारी अपने परीचित पुलिस अधिकारी को दी। जब हमने इसकी पड़ताल की तो पता चला की संजू गावड़े को सुबह 11 बजे कांकेर जेल से रवाना किया गया था और रात 7:15 बजे वापस जेल लाया गया। इसी दौरान उसने फोन कॉल कर धमकी दी। यह मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और वह मीडिया से बात करने से बचते नजर आ रहे हैं।

वायरल काल

SP एलेसेला ने दिए जांच के निर्देश

जब हमने इस मामले में कांकेर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला से बात की तो उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा है कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और जो भी इसका दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बहरहाल, इस घटना ने न केवल जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि इस बात की भी चिंता बढ़ा दी है कि विचाराधीन कैदियों को कैसे और क्यों ऐसी सुविधाएं मिल रही हैं, जिनका दुरुपयोग कर वे गवाहों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि जांच में क्या निकलकर सामने आता है और क्या कोई ठोस कदम उठाए जाते हैं या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह दबकर रह जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H