रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 साल में पहली बार पत्रकारवार्ता करने आए थे लेकिन उन्होंने पत्रकारों के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. लिहाजा पीएम मोदी पर अब विपक्ष जमकर तंज कस रहा है. राहुल गाँधी से लेकर सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर ट्वीट किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी पर चुटीले ट्वीट करते हुए चार लाइन की कविता लिख डाली है.
भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर जुमला, क्लाउडी मौसम, बाल नरेन्द्र, मन की बात तक को अपनी से कविता में शामिल किया. उन्होंने कविता के जरिए जुटीले अंदाज में मोदी पर कुछ यूँ तंज कसा है-
“प्रेस कॉन्फ्रेंस” के नाम पर फिर जुमला निकला
अपने ‘मन की बात’ कहकर वो फिर चल निकला
क्या दिल्ली के क्लाउडी मौसम का असर था ये
जो ‘बाल नरेन्द्र’ मीडिया के सवालों से बच निकला
"प्रेस कॉन्फ्रेंस" के नाम पर फिर जुमला निकला
अपने 'मन की बात' कहकर वो फिर चल निकला
क्या दिल्ली के क्लाउडी मौसम का असर था ये
जो 'बाल नरेन्द्र' मीडिया के सवालों से बच निकलाPress Conference
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 17, 2019