रायपुर. तेंदूपत्ता बोनस घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने आरोपी फुलबगड़ी के समिति प्रबंधक राजशेखर पुराणिक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में तत्कालीन वनमंडलाधिकारी अशोक कुमार पटेल समेत 11 आरोपियों (4 वनकर्मी व 7 प्रबंधक) को पहले ही गिरफ्तार किया गया है. ईओडब्ल्यू की जांच जारी है.
जांच में सामने आया है कि तत्कालीन वनमंडलाधिकारी अशोक कुमार पटेल ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वर्ष 2021-22 के तेंदूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक में संग्राहकों को दी जाने वाली राशि 7 करोड़ का बंदरबांट किया था. अशोक पटेल ने वन विभाग के अधिकारियों और प्राथमिक लघुवनोपज समितियों के प्रबंधकों व पोषक अधिकारियों के साथ मिलकर इस भ्रष्टाचार को अंजाम दिया था.

मामले की विवेचना में साक्ष्य पाए जाने पर ईओडब्ल्यू ने आरोपी राजशेखर पुराणिक, समिति प्रबंधक प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी समिति फुलबगड़ी एवं पर्यवेक्षक प्रबंध संचालक कार्यालय जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित जिला सुकमा को गिरफ्तार किया है. बता दें कि अब तक ईओडब्ल्यू ने तेंदूपत्ता बोनस गबन मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच जारी है.
गिरफ्तार वन विभाग के 4 अधिकारी/कर्मी
- चैतूराम बघेल (उप वनक्षेत्रपाल)
- देवनाथ भारद्वाज (उप वनक्षेत्रपाल)
- पोड़ियामी इड़िमा उर्फ हिडमा (उप वनक्षेत्रपाल)
- मनीष कुमार बारसे (वनरक्षक)
गिरफ्तार 7 लघुवनोपज समिति के प्रबंधक/सहयोगी
- मनोज कवासी
- पायम सत्यनारायण उर्फ शत्रु
- मोहम्मद शरीफ
- सी.एच. रमना (चिटूरी)
- सुनील नुप्पो
- रवि कुमार गुप्ता
- आयतू कोरसा