विकास कुमार, सहरसा। जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलई ओपी क्षेत्र के गंडौल गांव, वार्ड नंबर 4 में मंगलवार की देर शाम घर के दरवाजे पर ही फंदे से लटकी हुई 11 वर्षीय छठी कक्षा के बच्चे प्रियांशु कुमार का शव बरामद हुआ। जिसके बाद गांव और इलाके में अफरा तफरी मच गई। बच्चे को फंदे से उतार कर पास के चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप

इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं पीड़ित की शिकायत पर हर बिंदु पर जांच किए जाने का भी बातें कही गई। मृत बच्चे के परिजनों ने अपने पड़ोसी पर हत्या कर बच्चे के शव को फंदे से टांग देने का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल पड़ोसी का पूरा परिवार बच्चे की मौत की सूचना के बाद से फरार चल रहे हैं। जबकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

खेत में धान रोपने गए थे लोग

मृत बच्चा के बड़े भाई और महादेव शाह के बड़े पुत्र बलराम कुमार ने बताया कि वे तीन भाई हैं। जिनमें मजला भाई प्रियांशु कुमार छठी कक्षा में पढ़ता था। वह 11 साल का था। मंगलवार की देर शाम उनकी मां और अन्य लोग खेत में धान रोपने गए थे। घर पर प्रियांशु ही था। देर शाम अचानक गांव से सूचना मिली कि प्रियांशु दरवाजे पर फंदे से लटका हुआ है। वे लोग खेत से दौड़ कर पहुंचे। फंदे से उतार कर चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक बच्चे से पड़ोसियों का था विवाद

वही बलराम ने आगे बताया कि, उनका पड़ोसी दीनानाथ शाह उनकी मां और भाई से काफी लड़ाई झंझट करते थे। मंगलवार को भी वे बच्चे के झंझट में प्रियांशु को बुरा भला कहा था। उनका कहना था कि प्रियांशु पढ़ता लिखता नहीं है। वे उनके बच्चे को भी गलत रास्ते पर ले जाने का प्रयास करता है। ऐसे में उन लोगों को शक है कि उन्होंने ही उनके भाई की हत्या कर इसे आत्महत्या का शक्ल दिया है।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि, बच्चे का शव बरामद किया गया था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। एफएसएल की टीम को भी बुलवा कर साक्ष्य संकलन किया गया था। हर बिंदु पर जांच हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bihar News: हैवानियत की सारी हदें पार! नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, फिर…