T20 World Cup 2026: अगले साल टी20 विश्व कप होना है. इस बड़े टूर्नामेंट में जगह बनाने से एक छोटी सी टीम सिर्फ एक कदम दूर है. इस टीम ने स्कॉटलैंड जैसी बड़ी टीम को मात देकर इतिहास रच दिया है.

T20 World Cup 2026: क्रिकेट में विश्व कप सबसे बड़ा मंच होता है, जिसमें खेलने का सपना हर एक टीम का होता है. कई ऐसे देश हैं, जिनकी टीमें उतनी मजबूत नहीं हैं, लेकिन वो क्रिकेट के इस महाकुंभ में खेलने का सपना संजोय लगातार मेहनत करती हैं. इन्हीं में से एक टीम अब वर्ल्ड कप खेलने की दहलीज पर है. इस टीम ने 9 जुलाई 2025 को यूरोप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड को मात देकर क्रिकेट इतिहास का बड़ा उलटफेर किया और विश्व कप में अपनी जगह लगभग तय कर ली है.

ये कोई और नहीं बल्कि इटली क्रिकेट टीम है, जिसने यूरोप क्वालीफायर में गजब का प्रदर्शन किया और अपने तीसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड को 12 रनों से मात दी. यह क्रिकेट इतिहास के बड़े उलटफेरों में से एक है. स्पोर्टपार्क वेस्टव्लियेट, हेग में खेले गए इस मुकाबले में पहले इटली ने बैटिंग कीऔर 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे.

इटली की टीम के लिए इमोन गे ने 21 बॉल में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन किए. फिर आखिर में ग्रांट स्टीवर्ट ने 27 बॉल पर 44 रन कूटे और टीम को 167 रन तक ले गए.अब बारी थी स्कॉटलैंड की. जिसे 168 रन चेज करने थे, लेकिन इटली के बॉलर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया पूरी टीम को 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 155 रन बनाने दिए और जीत से उसे 12 रन दूर रख दिया.

इटली की जीत का हीरो

इटली की जीत के हीरो हैरी मैनेंटी रहे, जिन्होंने 38 बॉल पर 38 रनों की पारी खेली, फिर बाद में गेंद से 5 शिकार किए. इस खिलाड़ी ने 4 ओवरों में 31 रन दिए और इटली की टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. ये पहली बार है जब इटली ने आईसीसी की बड़ी टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 में जीत हासिल की है.

यूरोप क्वालीफायर की टॉप 2 टीमों को मिलेगा विश्व कप का टिकट

टी20 विश्व कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. 13 टीमें एंट्री कर चुकी हैं, जबकि बची हुई 7 टीमें क्‍वालीफायर के तहत जगह पक्की करेंगी. यूरोप क्वालीफायर से 2 टीमों को जगह मिलना है. यह 5 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगा. इसकी टॉप 2 टीमें सीधे विश्व कप में जाएंगी. 5 टीमें इटली, जर्सी, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और ग्वेर्नसे क्रिकेट टीम इस क्वालीफायर का हिस्सा हैं. हर टीम को 4 मैच खेलना था.

विश्व कप का टिकट हासिल करने से 1 कदम दूर है इटली

यूरोप क्वालीफायर में शामिल 5 टीमों में से स्कॉटलैंड और नीदरलैंड मजबूत दावेदार थीं, लेकिन इटली ने कमाल का खेल दिखाया है. अब तक हुए 3 मैचों में से इटली 2 जीत चुकी है. उसके पास सबसे ज्यादा 5 अंक हैं. उसने लगभग विश्व कप में जगह पक्की कर ली है. अब अगला मैच उसे नीदरलैंड से खेलना है, जिसमें जीत मिलते ही वो वर्ल्ड कप 2026 का टिकट हासिल कर लेगी, हारने पर भी उसके चांस पूरे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H