BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शनिवार 21 जून को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..
‘बिहार में वोट चोरी की कोशिश’
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R) के खिलाफ महागठबंधन ने ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया. बिहार बंद के दौरान प्रदर्शन में शामिल हुए राहुल गांधी ने संबोधन में कहा कि, बिहार में वोट की चोरी की कोशिश हो रही है. उन्हें पता लग गया कि हमने महाराष्ट्र मॉडल समझ लिया है इसलिए वो नया बिहार मॉडल लाए हैं. यह गरीबों का वोट छीनने का तरीका है. पढ़ें पूरी खबर……
पप्पू यादव और कन्हैया कुमार के साथ दुर्व्यवहार
बिहार बंद के दौरान एक असाधारण दृश्य उस समय सामने आया, जब पूर्णिया से कांग्रेस सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में निकाली जा रही पदयात्रा के दौरान उस बस पर चढ़ने की कोशिश की, जिसपर राहुल और तेजस्वी मौजूद थे. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में तैनात गार्डों ने दोनों नेताओं को बस पर नहीं चढ़ने दिया, जिसके बाद दोनों नेता बस से दूर चले गए. पढ़ें पूरी खबर……
बिहार को बंगाल नहीं बनने देंगे- ऋतुराज सिन्हा
महागठबंधन के बिहार बंद पर बीजेपी नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि, मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, और जब तक बिहार की जनता में राष्ट्रवादी चेतना है तब तक बिहार को बंगाल नहीं बनने देंगे. बिहार अराजकता, तुष्टिकरण और घुसपैठ नहीं, बल्कि विकास, कानून और संविधान की राह पर चलेगा. पढ़ें पूरी खबर……
जदयू विधायक का पुलिस पर विवादित बयान
जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा है कि, हत्या तो आम बात है. यह कभी नहीं रुकेगा, होते रहेगा. भाई-भाई का हत्या कर दे रहा है. 10 साल तक मुख्यमंत्री जी ने बिहार को अच्छे से चलाया. इसके बाद पुलिस का मनोबल बढ़ता गया. वह तो थेथर होता ही है. हम सरकार के विरुद्ध नहीं बोलते हैं. व्यवस्था के विरुद्ध बोलते हैं. पढ़ें पूरी खबर……
वैशाली में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में मुख्य आरोपी स्थानीय चौकीदार का पोता सोनू कुमार और उसका दोस्त अविनाश कुमार बताया गया है. घटना के बाद जब पीड़िता के पिता ने शिकायत करने की कोशिश की, तो चौकीदार ने उनके साथ मारपीट की और आरोपियों को भगा दिया. पढ़ें पूरी खबर…..
बाल-बाल बची 175 लोगों की जान
राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 5009 को बर्ड हिट के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. विमान में 175 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित रूप से पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. पायलट की सूझबूझ और त्वरित निर्णय के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. पढ़ें पूरी खबर……
तेज प्रताप ने अपने निजी सचिव को किया निलंबित
राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अपने निजी सचिव मिशाल सिन्हा को तुरंत प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। तेज प्रताप का आरोप है कि मिशाल ने उनकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और उनके खिलाफ साजिश रची। पढ़ें पूरी खबर…..
जहर पीने को भी तैयार हैं पप्पू यादव
बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी के साथ खुले वैन पर नहीं चढ़ पाने पर पप्पू यादव ने कहा कि, हमारा रिश्ता जनता से है उसके लिए एक लाख बार अगर अपमानित होना पड़े तो भी हमें दुःख नहीं होगा. ऐसे अपमान से कोई मतलब नहीं है. जनता सर्वोपरि है, जनता ही हमारे लिए भगवान है उसके लिए हमें अगर जहर पीना पड़े तो भी गलत नहीं होगा. पढ़ें पूरी खबर…..
UP से एक और दल ने किया राजद का खुला समर्थन
बिहार विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा से पहले राज्य की राजनीति में विपक्षी गठबंधन को लगातार मजबूती मिलती दिख रही है. राजद को अब यूपी की एक और राजनीतिक दल, महान दल का समर्थन मिल गया है. इससे पहले सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बिहार में राजद को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की थी. पढ़ें पूरी खबर….
ये भी पढ़ें- OMG! विधायक जी के बैठते ही बेकाबू हुई भैंस, राजद नेता को जमीन पर धड़ाम से पटका! VIDEO वायरल
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें