Rajasthan Weather Alert: जयपुर। राजस्थान में मानसून ने जोर पकड़ लिया है. बुधवार को उत्तर-पूर्वी जिलों में झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं कई इलाकों में हालात बिगड़ गए. सबसे अधिक असर हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और सवाई माधोपुर जिलों में देखने को मिला. मौसम विभाग ने आगामी दिन यानी गुरुवार के लिए प्रदेश के 27 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार (10 जुलाई) के लिए जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर समेत 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 11 जुलाई से प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बारिश की रफ्तार और तेज हो सकती है. पूरे राज्य में 13 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है.

हनुमानगढ़ में 9 घंटे बारिश से बिगड़े हालात

हनुमानगढ़ जिले में बुधवार को लगातार 9 घंटे तक हुई बारिश के चलते शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. पानी घरों, दुकानों, सरकारी दफ्तरों , यहां तक कि कलेक्टर और एसपी ऑफिस तक में भर गया. लोगों को कीचड़ और पानी में घुटनों तक डूबकर आना-जाना पड़ा.

बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर में जलभराव

बीकानेर में दोपहर बाद आई मूसलाधार बारिश से कलेक्ट्रेट परिसर चारों ओर से पानी में घिर गया. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरा, जिससे मौसम सुहावना तो हुआ लेकिन प्रशासन की तैयारियों की पोल भी खुल गई.

बनास नदी में डूबा युवक, मौत

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की बनास नदी में डूबने से मौत हो गई. युवक नदी की रपट पर नहा रहा था, इसी दौरान पानी का बहाव तेज हो गया और वह उसमें बह गया. स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

1 जून से अब तक 121% ज्यादा बारिश

राजस्थान में मानसून इस साल अब तक औसत से कहीं ज्यादा मेहरबान रहा है. 1 जून से 8 जुलाई तक प्रदेश में 121% अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य आंकड़ों से कहीं आगे है.

कहां कितनी हुई बारिश?

पिछले 24 घंटों में प्रमुख जिलों में दर्ज बारिश:

  • भरतपुर (पहाड़ी) — 42 मिमी
  • भुसावर — 29 मिमी
  • हनुमानगढ़ (पीलीबंगा) — 20 मिमी
  • अलवर — 16 मिमी
  • खैरथल — 36 मिमी
  • श्रीगंगानगर (सूरतगढ़) — 28 मिमी

इसके अलावा फतेहपुर, चूरू, सीकर, पिलानी में भी हल्की बारिश दर्ज की गई.

अधिकतम तापमान में गिरावट

बारिश के चलते बुधवार को कई जिलों में तापमान में कमी दर्ज हुई:

  • श्रीगंगानगर — 34.8°C
  • चूरू — 36.2°C
  • बीकानेर — 36.8°C
  • हनुमानगढ़ — 34.1°C
  • सीकर — 35.2°C
  • कोटा — 34.0°C
  • अजमेर — 33.8°C

अगले दो दिन बारिश और बढ़ेगी

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर बना लो-प्रेशर सिस्टम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से राजस्थान में 13 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा. 11 जुलाई से दक्षिण-पूर्वी जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

चेतावनी: जिन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहां के नागरिकों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.