नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास के रेनोवेशन के लिए जारी किया गया 60 लाख रुपये का टेंडर अब रद्द कर दिया गया है। यह निर्णय लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 7 जुलाई को जारी एक आधिकारिक सूचना के जरिए लिया।

टेंडर को 4 जुलाई को खोले जाने की योजना थी, लेकिन विभाग ने इसे “प्रशासनिक कारणों” का हवाला देते हुए रद्द कर दिया। इस टेंडर के तहत मुख्यमंत्री आवास में इलेक्ट्रिकल फिटिंग समेत अन्य तकनीकी कार्य किए जाने थे।

बता दें कि रेखा गुप्ता ने फरवरी 2025 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और जून में उन्हें राज निवास मार्ग स्थित टाइप-7 श्रेणी का बंगला नंबर 1 आवंटित किया गया था।

विपक्ष ने उठाया था सवाल

टेंडर जारी होने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। विपक्षी दलों ने इस प्रस्ताव को जनता के पैसों की फिजूलखर्ची बताते हुए इसे ‘माया महल’ और ‘रंग महल’ करार दिया था। हालांकि भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे एक नियमित सरकारी प्रक्रिया बताया था, जिसमें कुछ भी असामान्य नहीं था।