भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को राजस्थान के जोधपुर प्रवास के दौरान विभिन्न फर्नीचर, टिंबर व्यवसाइयों और होटल उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों से भेंट की। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में सघन वन संपदा है। एमपी जैसे सागौन वन कहीं नहीं है। फर्नीचर व्यवसाय में इनको बढ़ावा देते हुए राजस्थान और मध्यप्रदेश संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश में उद्योगों और व्यवसायों के उन्नयन के साथ नवीन निवेश आ रहा है।
MP में उद्योग और निवेश बढ़ाने के लिए नई नीतियां
सीएम डॉ मोहन ने उद्योगपतियों को बताया कि भोपाल में इस वर्ष फरवरी माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुई थी। इस अवसर पर 18 नई औद्योगिक नीतियों को लागू किया गया है। इनके लाभकारी प्रावधानों का लाभ देशभर के उद्यमी ले सकते है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में उद्योग क्षेत्र में अनेक नवाचार भी किए गए हैं। नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए निजी संस्थाओं को रियायती दर पर भूमि और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। जिस प्रदेश में सिर्फ पांच मेडिकल कॉलेज थे वहां आज 36 मेडिकल कॉलेज हैं। आने वाले 2 वर्ष में इनकी संख्या 50 हो जाएगी। मेडिसिन और इलाज के क्षेत्र के साथ ही निवेश के अनेक क्षेत्रों में कार्य हो रहा है। विभिन्न राज्यों के उद्यमी उत्साह पूर्वक मध्यप्रदेश आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: लाडली बहनों को मिलेगा राखी का शगुन: सीएम डॉ मोहन ट्रांसफर करेंगे 26वीं किस्त, इस दिन खाते में आएंगे 1500 रुपये
मध्यप्रदेश आएं, उद्योग लगाएं
मुख्यमंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों से कहा कि वे विभिन्न उद्योगों की स्थापना के लिए मध्यप्रदेश आ सकते हैं। उन्हें नीतियों के अंतर्गत उद्योग स्थापना के लिए पूरा प्रोत्साहन और सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉ मोहन ने उद्योग और रोजगार वर्ष 2025 में हुए विभिन्न कॉन्क्लेव, विभिन्न नगरों में रोड-शो आदि की जानकारी भी दी।
ये भी पढ़ें: गुरु पूर्णिमा महोत्सव: भोपाल के सांदीपनि कन्या स्कूल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सीएम डॉ मोहन होंगे शामिल
सीएम को राजस्थान के उद्यमियों ने अनेक सुझाव भी दिए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई, अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में राजस्थान के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: इंदौर में मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव: CM डॉ मोहन रियल एस्टेट-होटल इंडस्ट्री और टूरिज्म सेक्टर के निवेशकों से करेंगे संवाद, शहरी विकास के ब्लू प्रिंट पर होगा मंथन
जोधपुर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता को दी श्रद्धांजलि
वहीं सीएम डॉ मोहन और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के जोधपुर स्थित निवास पर भी पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री के दिवंगत पूज्य पिताजी दाऊ लाल वैष्णव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें