पटना। बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के दक्षिण और मध्य हिस्सों में हल्की बारिश के साथ गरज और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि गया, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, जमुई और बांका जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर तेज हवा और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
इस लिए अभी नहीं हो रही बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मानसून की सक्रियता कम है, लेकिन 16 जुलाई के बाद एक बार फिर से मानसून के फिर से एक्टिव होने की उम्मीद है। इसके बाद प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। अभी जो मौसमी सिस्टम बिहार के ऊपर बना हुआ है, वह कमजोर पड़ चुका है, जिसके कारण व्यापक वर्षा नहीं हो पा रही है।
उमस ज्यादा बनी हुई है
इस बीच गया और औरंगाबाद में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। औरंगाबाद में पारा 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हल्की बारिश के बावजूद उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लोगों को उम्मीद थी कि मानसून की बारिश से राहत मिलेगी, लेकिन फिलहाल स्थिति उलटी है। बारिश कम और उमस ज्यादा बनी हुई है।
हल्की फुहारें पड़ीं
पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं, लेकिन कहीं भी जोरदार बारिश नहीं हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी कुछ दिन और इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती है। इस दौरान किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए ही खेती संबंधी कार्य करें।
बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग ने आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। ऐसे में लोगों से कहा गया है कि खराब मौसम के दौरान खुले में न जाएं और सुरक्षित स्थान पर रहें। तेज हवा से बचने के लिए पेड़ों, होर्डिंग्स और कच्चे निर्माणों के पास जाने से बचें।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें