शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर के साथ-साथ ग्वालियर संभाग के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने आज 14 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
8 इंच तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, दमोह, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में अगले 24 घंटों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते बाढ़ और जलभराव का खतरा बढ़ गया है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
वहीं ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में येलो अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटों में साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है।
दो ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में दो ट्रफ लाइन और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है, जिसके कारण बारिश का सिलसिला तेज हो गया है। इन मौसमी सिस्टम्स के प्रभाव से अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
प्रशासन सतर्क, नागरिकों से सावधानी की अपील
प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। नागरिकों से निचले इलाकों से दूर रहने, नदियों और नालों के पास न जाने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे प्रदेश के लिए बेहद संवेदनशील हैं। सभी जिलों में प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें हाई अलर्ट पर हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें