चमोली. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Badrinath National Highway) नन्दप्रयाग के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है. डीएम संदीप तिवारी ने कमेडा में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. स्थिति सामान्य होने तक ये रोक जारी रहेगी. चमोली जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में नदी-नाले उफान पर हैं. बुधवार दोपहर से ही चमोली जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कमेडा (गौचर) के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण दोबारे बंद हो गया है.

पुलिस प्रशासन के मुताबिक लगातार हो रही बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से रात के समय मार्ग खुलने की संभावना नहीं है. वहीं, पुलिस की ओर से लगातार सभी थाना क्षेत्रों में अनाउंसमेंट कर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने को कहा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : सचिवालय में व्यय समिति की बैठक : मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- निर्माण कार्यों में वित्तीय अनुशासन बनाए रखें

बता दें कि बुधवार को दोपहर बाद से हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे के कमेडा भूस्खलन क्षेत्र में पहाड़ी से पत्थर छिटक रहे हैं. जिससे यहां वाहनों की आवाजाही खतरनाक बनी हुई है. जिसे देखते हुए यात्रा का संचालन स्थिति सामान्य होने तक रोक दिया गया है. डीएम के मुताबिक स्थिति के सामान्य होने पर दोबारे वाहनों का संचालन शुरू किया जाएगा. फिलहाल प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर ही रुकने की अपील की है.