शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल के अमित वर्मा हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में मुख्य गवाह राजा खटीक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खटीक का दावा है कि पूछताछ के लिए थाने बुलाकर थाना प्रभारी (टीआई) ने ब्लेड से उस पर हमला किया। दूसरी ओर, पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि राजा खटीक ने जांच से बचने के लिए खुद को ब्लेड मारकर घायल किया।
READ MORE: अमित वर्मा हत्याकांड: पुलिस की लापरवाही पर बैठी जांच, दो ACP और दो TI रडार पर, डीसीपी रियाज इकबाल करेंगे मामले की जांच
मामला मध्यप्रदेश के चर्चित हवाला लूटकांड से जुड़ा है, जिसमें पुलिस को राजा खटीक के खिलाफ अहम सुराग मिले थे। सबूतों के आधार पर पुलिस ने राजा को हिरासत में लिया था, जिसके बाद उसे पूछताछ के दौरान चोटें आईं। घायल अवस्था में राजा खटीक को भोपाल के पीपुल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनके समर्थकों और परिजनों की भीड़ जमा होने से हॉस्पिटल के बाहर तनाव का माहौल बन गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
राजा खटीक अमित वर्मा मर्डर केस का है मुख्य गवाह
यह मामला और भी चर्चा में तब आया, जब यह सामने आया कि राजा खटीक अमित वर्मा मर्डर केस में मुख्य गवाह है। अमित वर्मा की हत्या का आरोप नसीम बन्ने खां पर है, जिसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में राजा और नसीम के बीच पुरानी रंजिश को कारण बताया जा रहा है।
थाना प्रभारी ने आरोपों को बताया झूठा
थाना प्रभारी ने राजा के आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि यह उनकी ओर से जांच को भटकाने की कोशिश है। पुलिस का कहना है कि राजा ने खुद को नुकसान पहुंचाया ताकि जांच का रुख बदला जा सके। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है, और पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें