कुंदन कुमार/ पटना। चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड (Gopal Khemka Murder) में पुलिस अब ताबड़तोड़ कार्रवाई के मोड में आ गई है। हत्या की साजिश रचने वाले अशोक साव और शूटर उमेश यादव के खिलाफ पुलिस जल्द ही स्पीडी ट्रायल शुरू कर सजा दिलाने की तैयारी में जुट गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ समय पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी, ताकि कानूनी प्रक्रिया में देरी न हो।
विशेष जांच टीम बनाई
पुलिस ने अशोक साव के उदयगिरी अपार्टमेंट, फ्लैट नंबर 601 में छापेमारी कर कई अहम सुराग जुटाए हैं। वहां से करोड़ों रुपये की जमीन के कागजात, मोबाइल, जिंदा गोली और चार पासपोर्ट बरामद हुए हैं। इन दस्तावेजों की जांच के लिए विशेष जांच टीम बनाई गई है।
ठिकाना थाईलैंड के बैंकॉक में
सूत्रों के अनुसार, अशोक साव बेऊर जेल में बंद है, लेकिन उसका इंटरनेशनल नेटवर्क सामने आ रहा है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उसका ठिकाना थाईलैंड के बैंकॉक में है। उसके पास से बरामद चार पासपोर्ट में तीन पुराने और एक नया है। पुराने तीन पासपोर्ट के पन्ने पूरी तरह भर चुके थे, इसलिए उसने हाल ही में नया पासपोर्ट बनवाया था।
अधिकतर यात्राएं थाईलैंड की हैं
पुलिस जब पासपोर्ट की एंट्री खंगाल रही थी, तब पता चला कि अधिकतर यात्राएं थाईलैंड की हैं। इसके अलावा कुछ अन्य देशों के भी दौरे किए गए हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि अशोक ने पासपोर्ट बनवाते वक्त 2006 में बिहार शरीफ में दर्ज हत्या के मामले की जानकारी छुपाई थी या नहीं। अगर यह साबित होता है, तो पुलिस पासपोर्ट रद्द कराने की प्रक्रिया शुरू करेगी।
साजिश की परतें उधेड़ने की कोशिश
पुलिस के मुताबिक, पासपोर्ट में जो पता दर्ज है, वह उदयगिरी अपार्टमेंट का ही है। साथ ही, गोपाल खेमका हत्याकांड में तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस इनसे पूरे नेटवर्क और साजिश की परतें उधेड़ने की कोशिश कर रही है।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें