Vote Vibe Survey On Kerala Assembly Elections: इस वर्ष नवंबर-दिसंबर महीने में केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर सभी पार्टियां अपना दमखम लगाने में जुट गई हैं। इसी केरल विधानसभा चुनाव (Kerala Assembly Elections) से पहले आए एक सर्वे ने सभी को शॉक्ड कर दिया है। विशेषकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) के माथे पर पसीना लाकर रख दिया है। सर्वे में तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को केरल के मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बताया गया है। ये सर्वे थरूर और कांग्रेस आलाकमान के बीच तनाव और बीजेपी से नजदीकियों की अटकलों के बीच सामने आया है। मुंबई स्थित वोटवाइब की तरफ से किए गए इस सर्वे को थरूर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।

काव्या मारन को ब्लैकमेल करने के आरोप में हैदराबाद क्रिकेट संघ चीफ समेत 5 गिरफ्तार, IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ऑनर हैं काव्या

वोटवाइब पोल में केरल के मतदाताओं के बीच थरूर को 28.3 प्रतिशत वोटों के साथ टॉप पर रखा गया है। हालांकि 27.1 प्रतिशत मतदाता यूडीएफ के नेतृत्व को लेकर अनिश्चित दिखे। यह पोल यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के भीतर नेतृत्व शून्यता को भी उजागर करता है।

आधी रात डोनाल्ड ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम; ब्राजील समेत 8 देशों पर लगा डाला 50% तक Tariff, राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने दी ‘आर्थिक प्रतिशोध’ की चेतावनी

थरूर के मजबूत प्रदर्शन के बावजूद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा एलडीएफ गुट में सबसे पसंदीदा नेता बनकर उभरीं, जिन्हें 24.2 वोट मिले। जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को सिर्फ 17.5 लोगों का समर्थन मिला।

पीएम मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने ‘ऑर्डर ऑफ़ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से नवाजा

वोटवाइब के सर्वे को थरूर के एक समर्थक ने एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी और विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को टैग किया है। पोस्ट में कहा गया कि हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि गुटबाजी से ग्रस्त यूडीएफ गठबंधन के लिए शशि थरूर 2026 के केरल चुनावों में मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं।

पीएम मोदी का नामीबिया में ‘वाका-वाका’, कलाकारों के साथ बजाया ढोल, पारंपरिक डांस से हुआ ग्रैंड वेलकम, देखें वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्वे के सामने आने के बावजूद केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष सनी जोसेफ ने उन्हें कमतर आंकने की कोशिश की। जोसेफ ने कहा कि कांग्रेस अपना नेतृत्व चुनाव परिणामों के बाद एक उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए ही चुनती है।

‘जहां मिलें, गोली मारो…’, बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना का ऑडियो वायरल, प्रदर्शनकारियों को मारने दिया था शूटआउट का आदेश

कथित तौर पर, मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के बाद से ही थरूर के राष्ट्रीय कांग्रेस नेतृत्व के साथ संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। यह तनाव तब और गहरा गया जब केंद्र सरकार की ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच पहल के लिए नेताओं की सूची से उनका नाम हटा दिया गया।

अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m