अमेजन एमएक्स प्लेयर ने अपनी नई ओरिजिनल सीरीज ‘ Mitti ‘ का ट्रेलर जारी कर दिया है. यह सीरीज एक भावनात्मक, प्रेरणादायक और जड़ों से जुड़ी कहानी है, जो दर्शकों को आत्म-खोज और अपनी मिट्टी से रिश्तों की अहमियत का एहसास प्लेयर और अमेजन के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर आज पूरी तरह मुफ्त में स्ट्रीम किया जाएगा.

‘मिट्टी’ की कहानी एक शहरी युवा राघव (इश्वाक सिंह) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सफल विज्ञापन पेशेवर है. जब राघव अपने दादा के निधन पर अपने गांव लौटता है, तो यह यात्रा उसके जीवन का टर्निंग पॉइंट बन जाती है. जो शुरुआत एक अंतिम विदाई से होती है, वह जल्द ही अपने अस्तित्व, अपने लोगों और अपनी मिट्टी से दोबारा जुड़ने की गहराई तक पहुंच जाती है.
इस सीरीज में ईश्वक सिंह, श्रुति शर्मा, दीक्षा जुनेजा, योगेन्द्र टिकू और अल्का अमीन जैसे उम्दा कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. शो को लेकर बात करते हुए ईश्वाक ने अपने किरदार राघव को लेकर कहा, ‘इस कहानी ने मुझे मेरे अपने मूल्यों की याद दिलाई. ऐसी स्क्रिप्ट कम मिलती है जो इतनी व्यक्तिगत और फिर भी सार्वभौमिक हों.’