एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपने पति जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ फोटो वीडियो शेयर करते रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो स्विट्जरलैंड का है. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) बर्फीले पहाड़ों के बीच बाहें फैलाए खड़ी दिख रही हैं.

सोनाक्षी ने शेयर किया मस्ती भरा वीडियो

सामने आए वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने मैचिंग पैंट और बूट के साथ काले रंग की जैकेट पहनी हुई है और वहीं, उनके पति जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने नीले रंग की पैंट के साथ नियॉन-हरे रंग की पफर जैकेट पहन रखा है. एक्ट्रेस का ये मस्ती भरी वीडियो फैंस को पसंद आ रहा है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि स्विट्जरलैंड की यात्रा पर गए इस कपल ने वीडियो में मजेदार नोकझोंक को दिखाया है. शेयर किए गए वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) बर्फीले पहाड़ों के बीच बाहें फैलाए खड़ी दिख रही हैं, जिसके बाद जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) उन्हें गले लगाने के लिए दौड़ते हैं, लेकिन सोनाक्षी मस्ती में उनसे बचने की कोशिश करती हैं. लेकिन इसके बाद दोनों हंसते हुए गले मिलते दिख रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ लिखा, ‘गलत नंबर.’

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

सोनाक्षी का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जल्द ही कुश एस सिन्हा के निर्देशन में बनी थ्रिलर फिल्म ‘निकिता रॉय’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नैयर भी नजर आएंगे. ये फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होने वाली है.