जौनपुर. उत्तर प्रदेश के विद्युत आपूर्ति मंत्री ए.के. शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर सपा ने निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने एक वीडियो साझा किया है. इसमें मंत्री ए.के. शर्मा को लोग अपनी समस्या बता रहे हैं. लेकिन मंत्री ने जो किया उससे लगा नहीं कि वे उनकी समस्याओं को सुनने में कोई रुचि ले रहे थे. फरियादी अपनी फरियाद कहते रहे इधर मंत्री नारा लगाते हुए अपनी गाड़ी में बैठ गए.

सपा मीडिया सेल ने लिखा है कि ‘जनता ने कहा मंत्री जी मात्र 3 घंटे बिजली मिल रही है, व्यापारी ने कहा मंत्री जी व्यापार बर्बाद हो गया है, सबने कहा कि बिजली के अभाव में जनजीवन अस्त व्यस्त त्रस्त हो गया है. योगी भाजपा सरकार के मंत्री जी हाथ उठाकर बोले जय श्री राम और बोलकर निकल लिए. इन भाजपाइयों के लिए जय श्री राम का नारा अपने भ्रष्टाचार, बेईमानी, नकारे निकम्मेपन को छिपाने का जरिया बन गया है.’