कुंदन कुमार, पटना. मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रहा है. महागठबंधन के नेता हमलावर हैं. इसी बीच बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत सकारात्मक बात बोल रहा हूं अगर मतदाता को किसी तरह का परेशानी होगा, हम सब मिलकर मतदाता के परेशानी को दूर करेंगे.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि इसीलिए पहले जो अभियान है चुनाव आयोग का इस अभियान का क्या रिजल्ट होता है. 10 दिन में पता चलेगा, इसलिए अभी शुरुआत में ही इस तरह का विरोध करना हमें उचित प्रतीत नहीं होता और चुनाव आयोग स्वतंत्र इकाई है और चुनाव आयोग सबसे पहले मतदाता के लिए उसकी चिंता करती है. मतदाता को कोई भी समस्या होगा हम लोगों से पहले चुनाव आयोग चिंता करेगा.
‘विपक्ष के द्वारा गुजराती आकर बिहार में वाटर तय करेगा’ तो जायसवाल ने कहा कि अपने देश में ही अलग-अलग राज्य के बारे में टिप्पणी करना, हम सभी भारत के लोग हैं किसी राज्य को लेकर टीका टिप्पणी नहीं करना चाहिए. पप्पू यादव और कन्हैया कुमार के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि मीडिया में कल से ही चल रहा है.
109 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि जो भी इस तरीके का बात कह रहा, अफवाह फैला रहा है. इस तरीके का कोई बात नहीं है मैं भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष हूं मैं यह कह रहा हूं कोई ऐसी बात नहीं है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें