भोपाल। मध्य प्रदेश में सड़कों की बदहाल स्थिति और गड्ढों को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। PWD मंत्री राकेश सिंह के बयान, “जब तक सड़कें रहेंगी, गड्ढे होते रहेंगे,” पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने राकेश सिंह के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि यदि सड़कें भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से बनेंगी, तो गड्ढे नहीं होंगे। वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि राकेश सिंह का PWD विभाग में मन नहीं लग रहा है, और BJP नेता मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से बेहतर बताते हैं, जो हकीकत से कोसों दूर है। सज्जन सिंह वर्मा ने चेतावनी दी कि सड़कों की इस बदहाली के चलते विधानसभा चुनाव में BJP को जनता सबक सिखाएगी और पार्टी “गड्ढों में दफन” हो जाएगी। 

READ MORE: ‘जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे’, मंत्री राकेश सिंह का अटपटा बयान, लीला साहू के वायरल वीडियो पर कहा- PWD का बजट इतना नहीं कि…

एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सड़कों को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में सड़कों पर गड्ढे कब नहीं हुए और किस राज्य में नहीं हुए, जिनको तकनीक की दृष्टि में देश में सबसे बेहतर मानते हैं क्या वहां गड्ढे नहीं हैं। चुनौतियों का सामना करते हुए उसे जनता के अनुरूप करना कठिन है, उस कठिनाई का हम सामना कर रहे हैं।

बरसात में कहां गड्ढे नहीं होते- राकेश सिंह 

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश की सड़कों को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में सड़कों पर गड्ढे कब नहीं हुए और किस राज्य में नहीं हुए, जिनको तकनीक की दृष्टि में देश में सबसे बेहतर मानते हैं क्या वहां गड्ढे नहीं हैं। चुनौतियों का सामना करते हुए उसे जनता के अनुरूप करना कठिन है, उस कठिनाई का हम सामना कर रहे हैं। 

READ MORE: कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के बयान पर बवाल जारी: किन्नर महामंडलेश्वर ने जताई नाराजगी, कहा- माफी मांगे MLA  

मंत्री ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि गड्ढे होना चाहिए। सड़कों की गुणवत्ता ऐसी होना चाहिए कि गड्ढे न हों। हैवी रेन, अनुमान से अधिक हैवी ट्रैफिक के कारण गड्ढे होते हैं। मैं यह नहीं कहता कि हमेशा क्वालिटी अच्छी होती है, अगर उतनी अच्छी होती तो गड्ढे नहीं होते। इन चुनौतियों से निपटने के लिए हम बदलाव करने जा रहे हैं।

लीला साहू के वायरल वीडियो पर कहा- PWD का बजट इतना नहीं  

वहीं राकेश सिंह ने सड़क को लेकर वायरल हुई लीला साहू के वीडियो पर भी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि PWD का बजट इतना नहीं कि कोई पोस्ट डाल देगा तो हम वहां सड़कें बनाने पहुंच जाएंगे। ये संभव नहीं है, विभाग की अपनी सीमाएं हैं, आने वाले समय में हमारी बड़ी योजनाएं हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H