दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई शहरों में पान पैलेस और डेली निड्स दुकानों की आड़ में चोरी-छिपे युवाओं को नशे के सामान परोसे जा रहे हैं. दुर्ग पुलिस ने ऐसे ही 7 डेली नीड्स दुकानदारों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हुक्का पॉट और फ्लेवर्ड तंबाकू जप्त किया है.


जानकारी के मुताबिक, दुर्ग SSP विजय अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों और सीएसपी को ऐसे लोगों पर सघन कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अवैध रुप से नशा का सेवन करवाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है.
इस कार्रवाई में मोहन नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड दुर्ग में स्थित एसएसडी डेली निड्स दुकान के संचलक रोहित जसवानी के पास से इलेक्ट्रानिक सिगरेट, हुक्का पार्ट, फ्लेवर समेत 3 लाख 52 हजार रू की सामग्री जप्त की गई है.

वहीं भिलाई नगर थाना के सिविक सेंटर में गुलेरी पान सेंटर के संचालक अंकित उपाध्याय के पान दुकान में रखे हुक्का सामाग्री और कई फ्लेवर के नशीली तंबाखू जप्त किए गए. इसके अलावा सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित प्यूमेल डेली निड्स का दुकानदार हरिश तलरेजा, स्मृतिनगर क्षेत्रा के वंश पान पैलेस के संचालक कैलाश धनकुटे, कैलाश डेली निड्स के संचालक कैलाश बिसाई , लक्की चंदानी, कादम्बरी नगर दुर्ग , लक्ष्मीकांत दुबे जुनवानी पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है, जो अपनी दुकान के माध्यम से चोरी-छिपे लोगों को हुक्का का अवैध कारोबार किया जा रहा था.
इन आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई:
1- रोहित जसवानी, 34 वर्ष सिंधी कालोनी दुर्ग
2- अंकित उपाध्याय मैत्रीकुंज रिसाली नेवई
3- हरिश तलरेजा, नेहरू नगर सुपेला
4- कैलाश धनकुटे 43 वर्ष माडल टाउन स्मृतिनगर
5- कैलाश बिसाई 27 वर्ष, कोहका सुपेला
6- लक्ष्मीकांत दुबे, 53 वर्ष, जुनवानी स्मृतिनगर
7- लक्की चंदानी 42 वर्ष, कादम्बरी नगर दुर्ग.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक