फतेहपुर. यूपी में भाजपा सरकार में विकास कहीं खो गया है. विकास को खोजने की जरूरत है. हालांकि, भाजपा और उसके नेता डबल इंजन में तथाकथित विकास का राग अलापते हैं, लेकिन असलियत में विकास कहां है, ये तो भगवान ही जाने.डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करने से थकते नहीं हैं. लेकिन अब उनके खोखले दावों और निकम्मे सिस्टम की पोल खुलती नजर आ रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर नजर आ रहा है. आलम ये है कि गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा में अस्पताल के बाहर तड़पती रही और ब्रजेश पाठक का निकम्मा सिस्टम अस्पताल में ताला लगाकर घर पर आराम फरमाता रहा. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने करारा हमला बोला है.
इसे भी पढ़ें- ‘बबुआ’ बौखला गए हैं… बिना नाम लिए सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, लूट और भ्रष्टाचार जिक्र कर कह दी बड़ी बात
बता दें कि पूरा मामला बकेवर कस्बे के देवमई का है. जहां एक महिला अनुराधा बकेवर किराए का कमरा लेकर अपने बच्चों के साथ रहती है. महिला का पति पुणे में रहकर नौकरी करता है. मंगलवार को अनुराधा को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद वह अपने दोनों बच्चों को लेकर फतेहपुर के बकेवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची. जहां ताला लटका हुआ था. ताला लटकने महिला घंटों सड़क पर ही बैठी रही. महिला दर्द से कराहती रही, लेकिन वहां कोई उसकी मदद करने के लिए नहीं था. ऐसे में महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. मामले की जानकारी जब देवमई पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर विमलेश कुमार तक पहुंची तो उन्होंने स्टाफ को भेजकर महिला को भर्ती कराया. भर्ती होने के 24 घंटे बाद महिला की मां उन्हें अपने साथ ले गई.
इसे भी पढ़ें- बिजली चाहिए मंत्री जी, नारा नहीं : लोग समस्या बता रहे थे, इधर नारे लगाने लगे मंत्री जी, फरियाद को नजरअंदाज कर गाड़ी में जाकर बैठ गए एके शर्मा
कांग्रेस का हमला
योगी आदित्यनाथ, बृजेश पाठक शर्म करिये! फतेहपुर के बकेवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने सड़क पर एक महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया, क्योंकि अस्पताल पर ताला लटक रहा था. महिला घंटों सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही लेकिन कोई सुनने वाला नहीं. इस बेशर्म और निकम्मी सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से बीमार कर दिया है. भाजपा की ‘विदाई’ ही इस बीमारी की एकमात्र ‘दवाई’ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक