'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के इन 7 एक्टर्स की मौत, Screen पर नहीं आयेगे नजर
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में इस बार 7 कलाकार नजर नहीं आएंगे, उनकी मौत हो चुकी है.
मिहिर विरानी के रूप में नजर आए इंदर कुमार की कार्डियक अरेस्ट से जान गई थी, 2017 में उनका निधन हुआ था.
इस सीरियल में बा अबा विरानी के रोल में नजर आईं सुधा शिवपुरी भी नहीं रहीं 2015 में मल्टीपल ऑर्गन फेल्यिर के कारण उनकी मौत हो गई थी.
गोवर्धन विरानी के रोल में दिखे दिनेश ठाकुर की भी 2012 में किडनी फेल होने के कारण मौत हो चुकी है.
करिश्मा के पति शांतनु डे के रोल में नजर आए नरेंद्र झा भी हार्ट अटैक के कारण इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.
तुषार मेहता के किरदार में दिखे समीर शर्मा भी अब नहीं हैं, उन्होंने 2020 में अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था.
अबीर गोस्वामी भी 2013 में कार्डियक अरेस्ट के कारण इस दुनिया को अलविदा कह गए थे विकास सेठी ने शो में अबीर का किरदार निभाया और 2024 में ही उनका निधन हो गया था.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 साल बाद तुलसी की वापसी, एक एपिसोड के मिलेंगे लाखों…