आगरा. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार 2 भाइयों की जान चली गई. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. भाइयों की मौत से आहत छोटे भाई ने भी जान देने की कोशिश की. हादसे की वजह से गांव में मातम पसर गया है.
इसे भी पढ़ें- जरा शर्म कीजिए…बृजेश पाठक जी! अस्पताल में लटका ताला, सड़क पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, ‘दम’ तोड़ रही डबल इंजन सरकार, कब सुधरेगा ‘निकम्मा’ सिस्टम?
बता दें कि पूरा मामला फतेहाबाद थाना क्षेत्र के बमरौली कटारा के नवामील गांव का है. सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाई राजस्थान के अलवर में एक फैक्ट्री में काम करते थे. परिजन की तबियत खराब होने की वजह से दोनों भाई छुट्टी लेकर घर आ रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने दोनों बाइक सवार को ठोकर मार दी. हादसे में दोनों की जान चली गई.
इसे भी पढ़ें- ‘बबुआ’ बौखला गए हैं… बिना नाम लिए सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, लूट और भ्रष्टाचार जिक्र कर कह दी बड़ी बात
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी. दोनों भाई की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. भाइयों की मौत की जानकारी पाते ही छोटा भाई सदमे में चला गया. उसके बाद उसने फांसी लगाकर जान देनी की कोशिश की. हालांकि, समय रहते परिजनों ने उसकी जान बचा ली. दोनों मृतकों की पहचान राकेश (32) और अर्जुन उर्फ लटूरी (28) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक