Riley meredith splits stump: इंग्लैंड में खेले जा रहे वाइटैलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट में 8 जुलाई को समरसेट और एसेक्स के बीच हुए मुकाबले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। समरसेट की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ राइली मेरेडिथ ने अपनी रफ्तार और सटीकता से न सिर्फ विकेट हासिल किया, बल्कि स्टंप को दो टुकड़ों में बांट दिया। यह दृश्य मैदान पर मौजूद दर्शकों के साथ-साथ टीवी पर देख रहे फैंस के लिए भी बेहद चौंकाने वाला था।

गेंदबाज़ी में राइली मेरेडिथ का जलवा

राइली मेरेडिथ ने एसेक्स के ओपनर माइकल पीपर को बोल्ड किया। लेकिन इस दौरान जो हुआ, वो शायद ही किसी ने पहले देखा हो। उनकी तेज़ गेंद सीधी जाकर स्टंप से टकराई और वो सीधे बीच से फट गया। यह क्षण कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

देखें वायरल VIDEO

पहले भी टूटे हैं स्टंप, पर ऐसा नजारा पहली बार

क्रिकेट इतिहास में इससे पहले भी स्टंप टूटने की घटनाएं हुई हैं, लेकिन मेरेडिथ की यह डिलीवरी अलग ही स्तर की थी। गेंद लगने के बाद जिस तरह से स्टंप दो टुकड़ों में बंटा, वैसा दृश्य बेहद दुर्लभ होता है। फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ इस गेंदबाज़ी को अब तक के सबसे खतरनाक और सटीक स्पेल में से एक मान रहे हैं।

मैच का हाल

मैच की बात करें तो समरसेट ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 225 रन बनाए। टीम के लिए टॉम कोहलर ने मात्र 39 गेंदों पर 90 रन की तूफानी पारी खेली। जवाब में एसेक्स की टीम 130 रन पर ही सिमट गई। समरसेट के मैट हेनरी ने 4 विकेट झटके, जबकि राइली मेरेडिथ ने 2 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H