वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में तोते (Parrot) को विशेष स्थान प्राप्त है. इसे बुद्धि, सौभाग्य और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति विशेषकर प्रत्येक बुधवार को हरे तोते को हरा चना या हरा धनिया खिलाता है, तो यह बुध ग्रह को मजबूत करता है. बुध ग्रह बुद्धि, वाणी, व्यापार और शिक्षा का कारक माना जाता है.

Also Read This: सावन के महीने में क्यों करना चाहिए रुद्राभिषेक? जानिए इसका महत्व और लाभ

यदि आप प्रतिदिन तोते की सेवा करते हैं, तो आपकी वाणी में मधुरता आती है और वाद-विवाद से बचाव होता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में लाभ मिलता है और व्यापारियों को सौदे में सफलता प्राप्त होती है. दांपत्य जीवन में भी संवाद बेहतर होता है, जिससे रिश्तों में तालमेल बना रहता है.

विशेष रूप से, यदि मां द्वारा तोते को दाना डाला जाए, तो इसे अत्यंत पुण्यदायक माना गया है. इससे संतान की बुद्धि प्रखर होती है और घर में समृद्धि के योग बनते हैं.

Also Read This: आषाढ़ पूर्णिमा पर तिजोरी में रखें ये चीजें, जानिए धन वृद्धि का खास उपाय