दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में लूट, डकैती, हत्या और किडनैपिंग जैसे 32 गंभीर मामलों में वांटेड इंटरस्टेट अपराधी परवेज आलम उर्फ पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात परवेज आलम, जो मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र का निवासी है, थाना मैनाठेर का घोषित हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ राजस्थान के भरतपुर में एक डकैती और किडनैपिंग के मामले में 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस ने उसे साकेत कोर्ट परिसर के निकट गिरफ्तार किया.
कैब ड्राइवर को बनाता था निशाना
दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर टैक्सी बुक करते थे. इसके बाद, वे ड्राइवर का अपहरण कर उसकी हत्या कर देते थे और शव को सुनसान स्थान पर फेंक देते थे. इसके बाद, वे गाड़ी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, 2011 में निजामुद्दीन क्षेत्र में आरोपी ने अपने साथियों के साथ इसी प्रकार की एक घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा, राजस्थान के भरतपुर में भी एक FIR के तहत इसी तरीके से एक टैक्सी ड्राइवर को बंधक बनाकर उसकी गाड़ी और सामान लूटने का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम लंबे समय से आरोपी की खोज में जुटी हुई थी. पुलिस ने आरोपी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी और जब उन्हें खुफिया सूचना मिली, तो साकेत कोर्ट के निकट उसे पकड़ने के लिए एक रणनीति तैयार की.
जैसे ही आरोपी परवेज आलम साकेत कोर्ट पहुंचा, दिल्ली पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में परवेज ने बताया कि वह अनपढ़ है और 2006 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है.
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में हुए कई खुलासे
आरोपी ने नशे की लत और आपराधिक संगत के चलते हत्या, अपहरण, लूट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया. उसकी गिरफ्तारी से राजस्थान के भरतपुर में एक 9 साल पुराने डकैती और अपहरण के मामले का समाधान हो गया है.
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला; अब सरकारी स्कूलों के हर क्लास में होगा एक इंग्लिश मीडियम का सेक्शन
परवेज आलम, जिसे पंडित के नाम से भी जाना जाता है, मुरादाबाद का निवासी है. वह एक ट्रक ड्राइवर के रूप में कार्यरत रहा है और विभिन्न राज्यों में यात्रा करता रहा, जिससे उसका ठिकाना पता लगाना कठिन हो गया. उसकी शादी अफसाना नामक महिला से हुई है और उनके पांच बच्चे हैं.
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में 26, दिल्ली में 5 और राजस्थान में 1 मामला दर्ज है. इन मामलों में हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती, अपहरण, चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक