हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के जनता क्वार्टर स्थित मोती बाबा मंदिर में एक युवक ने संदिग्ध गतिविधियां किए जाने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय रहवासियों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, युवक मंदिर में आने वाली महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणियां कर रहा था। जब उससे नाम पूछा गया तो उसने खुद को अनिकेत तोमर बताया।
कई लड़कियों की जानकारी उसके मोबाइल में
शक होने पर जब आधार कार्ड दिखाने को कहा गया, तो पता चला कि उसका असली नाम मोहम्मद जीशान करीम खान निवासी श्रीनगर ककड़ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब युवक का मोबाइल चेक किया गया तो उसमें कई युवतियों के आपत्तिजनक फोटो और चैट्स मिले। यह भी सामने आया कि वह कॉल सेंटर में काम करता है और वहां की कई लड़कियों की जानकारी उसके मोबाइल में पाई गई।
पहचान छुपाकर दोस्ती की कोशिश
रहवासियों का आरोप है कि आरोपी मंदिरों में जाकर खुद को हिंदू बताकर महिलाओं से दोस्ती करने की कोशिश करता था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर स्थानीय लोग सतर्क हुए और पूछताछ की गई। इसके बाद उसे परदेशीपुरा थाने को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पता लगाया जा रहा उसके इरादे क्या थे
घटना की सूचना पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मानसिंह राजावत, लकी बाहुबली मेवाती, कुलदीप सिंह, ऐश्वर्या राय शर्मा, सुमित राठौर, राजेश राठौर और नवीन अग्रवाल आदि भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच जारी है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि क्या युवक पहले भी इस तरह की हरकतों में शामिल रहा है और उसके इरादे क्या थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें