रायपुर। यह कार्यशाला शाम 4 बजे नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में आयोजित होगी. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव स्वयं उपस्थित रहकर इंदौर की बेस्ट प्रैक्टिसेस के राज्य में क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. यह कार्यशाला शाम 4 बजे नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में आयोजित होगी. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव स्वयं उपस्थित रहकर इंदौर की बेस्ट प्रैक्टिसेस के राज्य में क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे.

इंदौर से लौटे महापौर व आयुक्तों से होगा अनुभवों का आदान-प्रदान

20 से 24 जून तक दो बैचों में प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौर एवं आयुक्त इंदौर के अध्ययन भ्रमण पर भेजे गए थे. इंदौर भ्रमण के दौरान उन्होंने वहां के कचरा प्रबंधन, स्वच्छता प्रणाली, नागरिक भागीदारी, आधुनिक अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली तथा तकनीकी नवाचारों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. अब कार्यशाला में वे इन अनुभवों को साझा करेंगे, ताकि छत्तीसगढ़ के शहरों को भी स्वच्छ, सुंदर और टिकाऊ बनाया जा सके.

स्वच्छता और नवाचारों पर होगा मंथन

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि इंदौर के अनुभवों से प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ में स्वच्छता के क्षेत्र में नई रणनीतियां बनेंगी. उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत किए जा रहे नवाचारों, भविष्य की योजनाओं, और सामुदायिक सहभागिता को और बेहतर करने पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.

इंदौर की आधुनिक तकनीकों से रूबरू हुए प्रतिनिधि

अध्ययन भ्रमण के दौरान महापौर और आयुक्तों ने इंदौर नगर निगम द्वारा संचालित आधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन, रीसायकल सेंटर, बायोगैस संयंत्र, और मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी का निरीक्षण किया. उन्होंने घर-घर कचरा संग्रहण प्रणाली, 311 शिकायत निवारण एप और इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की कार्यप्रणाली को करीब से देखा.

प्रतिनिधियों ने इंदौर के नागरिकों से संवाद कर यह भी समझा कि कैसे स्थानीय समुदाय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है. इसके साथ ही, उन्होंने गीले और सूखे कचरे के प्रसंस्करण की सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझा और शहर के अधिकारियों से विभिन्न नवाचारों जैसे ग्रीन बॉन्ड, कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग और यूजर चार्ज जैसे वित्तीय मॉडल्स पर भी जानकारी प्राप्त की.

छत्तीसगढ़ को स्वच्छता में अग्रणी बनाने की दिशा में बड़ा कदम

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपनों को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि इंदौर जैसे स्वच्छ शहरों की कार्यप्रणाली से सीखकर छत्तीसगढ़ को स्वच्छता की दिशा में नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा.

यह कार्यशाला न केवल अनुभव साझा करने का मंच बनेगी, बल्कि राज्य के नगरीय निकायों को एक नई दिशा और रणनीति भी देगी, जिससे छत्तीसगढ़ के शहर आने वाले समय में देश के सबसे स्वच्छ और सुंदर शहरों की सूची में शामिल हो सकें.