हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में शहरी विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए 11 जुलाई 2025 को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में ‘MP ग्रोथ कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया जा रहा है। इस बार की थीम है– “भविष्य के शहरों का निर्माण” (Building Cities of Tomorrow)। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कॉन्क्लेव में स्मार्ट सिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग, ग्रीन बिल्डिंग्स, मेट्रो रेल, स्वच्छता और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसे विषयों पर विशेषज्ञों के सत्र होंगे। इसका उद्देश्य शहरी विकास के नए अवसरों और सतत निवेश को बढ़ावा देना है।

कॉन्क्लेव का प्रमुख आकर्षण– अर्बन डेवलपमेंट एक्सपो

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “अर्बन डेवलपमेंट एक्सपो” रहेगा, जिसमें राज्य सरकार की शहरी योजनाओं और अब तक की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। मेट्रो रेल, इंदौर विकास प्राधिकरण और नगर निगम जैसे प्रमुख संस्थान इसमें भाग लेंगे और इंदौर समेत पूरे प्रदेश की भविष्य की शहरी संरचना का खाका पेश करेंगे।

प्रमुख संस्थानों की भागीदारी

MP मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के प्रबंध संचालक और एक्सपो के नोडल अधिकारी श्री एस. कृष्ण चैतन्य, IAS ने आज तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रमुख विभागों में शामिल होंगे –

  • MP हाउसिंग बोर्ड
  • टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
  • MPIDC
  • NHAI
  • CREDAI
  • होटल एसोसिएशन
  • HUDCO
  • UDA, BDA, MPSEDC

राज्य को मिलेगा नया विजन यह कॉन्क्लेव न केवल भौतिक विकास बल्कि डिजिटल, सामाजिक और आर्थिक विकास की योजनाओं को भी आगे बढ़ाएगा। सरकार की मंशा है कि मध्यप्रदेश को निवेश और आधुनिक शहरी जीवन के मॉडल राज्य के रूप में पेश किया जाए।इस खबर की हेडलाइन चाहिए।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H