हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में प्रधान आरक्षक (Head Constable) ने आत्महत्या कर ली। बताया गया कि ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। वह बीते कुछ दिनों से ड्यूटी से गैर हाजिर था। फिलहाल पुलिस जवान ने यह कदम क्यों उठाया इसका कारण अज्ञात है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, कनाडिया थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह चौहान पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी से गैर हाजिर था। गुरुवार को अचाकन उसने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि जितेंद्र सिंह ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

ये भी पढ़ें: फर्जी नागरिकता के सहारे रह रहा था नेपाली नागरिकः 2018 से पहले वोटर लिस्ट में जुड़ा नाम, 2025 में दीपक थापा ने अपडेट कराई फोटो, ऐसे खुला राज

जवान जितेंद्र सिंह ने यह कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका कारण अब तक पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल लसुड़िया थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: प्रेम में टूटा दिल बना मौत की वजह: मेडिकल कॉलेज कर्मी ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में किया प्रेमिका का जिक्र 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H