दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश की आव्रजन नीति (नागरिकता लेने के नियम) में बदलाव लाने की तैयारी में है। इसके लिए योग्यता आधारित आव्रजन प्रणाली का प्रस्ताव जल्द पेश करेंगे। नए नियम लागू होने पर अमेरिका में सिर्फ कुशल पेशवरो को ही नागरिकता पाने के लिए ग्रीन कार्ड मिलेगा।
मौजूदा आव्रजन व्यवस्था के अमेरिका में पारिवारिक संबंधों को तरजीह दी जाती है। ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी का कहना है कि राष्ट्रपति चाहते हैं कि अमेरिका में आने वाले अप्रवासी में नेल्सन मंडेला जैसी अद्भुत क्षमताएं होनी चाहिए। डॉक्टर ऐसा हो, जिसके पास कैंसर का उपचार हो तो वैज्ञानिक में मंगल ग्रह पर सबडिवीजन बनाने की क्षमता होनी चाहिए।
ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर की यह नई योजना मुख्य रूप से सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और ग्रीनकार्ड तथा वैध स्थायी निवास प्रणाली को दुरुस्त करने पर केंद्रित है। जिससे योग्यता, उच्च डिग्री धारक और पेशेवेर योग्यता रखने वाले लोगों के लिए आव्रजन प्रणाली को सुगम बनाया जा सके।
मौजूदा व्यवस्था के तहत करीब 66 फीसद ग्रीन कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जिनके पारिवारिक संबंध हों और सिर्फ 12 फीसद ही योग्यता पर आधारित है। हालांकि इस योजना को अमलीजामा पहनाना कांग्रेस के विभाजित होने से मुश्किल भरा काम होने वाला है।