Shubman Gill: टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में कुछ बड़ा कर सकते हैं. उनके पास सर डॉन ब्रैडमैन के एक दो नहीं बल्कि पूरे 3 महारिकॉर्ड तोड़ने का बढ़िया मौका है.
Shubman Gill: इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के लिए अभी तक ठीक रहा है. अब तक हुए दो टेस्ट में एक इंग्लैंड ने जीता, जबकि दूसरे में भारत को जीत नसीब हुई. दोनों मैचों में गिल का बल्ला खूब चला है. बतौर कप्तान वो काफी बढ़िया नजर आए. गिल मैदान पर जिस अंदाज में कप्तानी कर रहे हैं उसकी खूब तारीफ हुई. इस सीरीज में गिल ने नंबर 4 पर खेलते हुए 4 पारियों में 585 रन बना दिए हैं, जिनमें 2 शतक और एक डबल सेंचुरी भी शामिल है.
पहले 2 मैचों में ही दिख गया कि शुभमन गिल का फॉर्म शानदार है और उन्हें रोकना अब आसान नहीं दिख रहा. अगर गिल इसी रफ्तार से रनों की बारिश करते रहे तो इस सीरीज में वो इतिहास रच देंगे. आइए जानते हैं वो कौन से 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं.
- पहला रिकॉर्ड- एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
टेस्ट क्रिकेट की एक सीरीज में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की 7 पारियों में 974 रन कूटे थे. अब टीम इंडिया के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच चुके हैं.
गिल के नाम इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस सीरीज के 2 मैचों में 585 रन हो चुके हैं. अभी उन्हें 390 रनों की और जरूरत है. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का टूटना लगभग तय लगा है, क्योंकि शुभमन गिल तगड़े फॉर्म में चल रहे हैं.
- दूसरा रिकॉर्ड- बतौर कप्तान एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
शुभमन गिल ने जब से टीम इंडिया की कमान संभाली है तब से वो और ज्यादा खतरनाक हो चुके हैं. इस खिलाड़ी ने 2 मैचों में ही 585 रन बना दिए हैं, जिनमें 2 शतक और एक डबल सेंचुरी भी शामिल है. अब वो बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ने से 226 रन दूर हैं. यह रिकॉर्ड भी डॉन ब्रैडमैन है, जिन्होंने साल 1936-37 में इंग्लैंड के खिलाफ ही एक सीरीज में 810 रन बनाए थे. अब गिल इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर सकते हैं.
- तीसरा रिकॉर्ड- बतौर कप्तान सबसे तेज 1 हजार टेस्ट रन
शुभमन गिल को कप्तान बने हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए. वो इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया की पहली बार कप्तानी कर रहे हैं. बतौर कप्तान वो टेस्ट में सबसे तेज 1 हजार रनों के मामले में भी सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे कर सकते हैं. ब्रैडमैन के नाम कप्तान के रूप में ब्रैडमैन ने सिर्फ 11 पारियों में 1000 रन दर्ज हैं, जबकि शुभमन गिल 4 मैचों में ही 585 रन कर चुके हैं. अब उन्हें यह रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए 6 पारियों में 415 रन करने होंगे. गिल के फॉर्म को देखते हुए यह संभव भी लग रहा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H