जालौन. कहने को तो यूपी में कानून का राज है, लेकिन कानून के रखवाले ही गुंडे बन बैठे हैं. आए दिन खाकीवालों की गुंडई सामने आ रही है. यूपी पुलिस के एक होनहार इंस्पेक्टर ने बीच सड़क युवक की पिटाई की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. मामले की शिकायत के बाद इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया. विभागीय जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें- जरा शर्म कीजिए…बृजेश पाठक जी! अस्पताल में लटका ताला, सड़क पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, ‘दम’ तोड़ रही डबल इंजन सरकार, कब सुधरेगा ‘निकम्मा’ सिस्टम?

बता दें कि पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है. कालपी बस स्टैंड स्थित एक पेट्रोल पंप भाई और बहन स्कूटी में पेट्रोल डला रहे थे. इसी दौरान इंस्पेक्टर शिव प्रसाद दुबे ने कार से स्कूटी को ठोकर मार दी. जब स्कूटी सवार युवक ने इसका विरोध किया तो इंस्पेक्टर भड़क गया और पिटाई शुरू कर दी. वर्दी के नशे में चूर इंस्पेक्टर ने युवक को जमीन में लिटाकर जमकर लात-घूसे बरसाए.

इसे भी पढ़ें- ‘बबुआ’ बौखला गए हैं… बिना नाम लिए सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, लूट और भ्रष्टाचार जिक्र कर कह दी बड़ी बात

वहीं घटना पेट्रौल पंप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में इंस्पेक्टर युवक के साथ अभ्रदता और मारपीट करता दिखाई दे रहा है, जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. घटना को लेकर भाई-बहन ने एसपी से शिकायत की. जिसके बाद इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. घटना सामने आने के बाद ही इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.